जालंधर, पंजाब तेज खबर:– पंजाब और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर आखिरी चरण में मतदान होगा। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि इस संदर्भ में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी या आजाद उम्मीदवार मंगलवार से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं। हर संसदीय क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बंदोबस्त किए गए हैं।
14 मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 15 मई को आवेदनों की होगी छंटनी। एक जून को मतदान होगा। प्रदेश भर में 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस ऑब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी है। यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।














