अमृतसर, पंजाब तेज खबर:- अमृतसर के मॉल रोड पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई जो आग के गोले की तरह नजर आई। जिसे देखकर रास्ते में आने-जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच पत्रकार से बात करते हुए गाड़ी के मालिक ने बताया कि उन्होंने अचानक गाड़ी के बोनट पर आग देखी, उस वक्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।
उन्होंने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। हालांकि, गाड़ी के मालिक पास जिस कंपनी का गाड़ी थी उसे भी अपील की कि उनकी ओर से कुछ लापरवाही हुई हो जिसके कारण गाड़ी में आग लगी है।