जालंधर, योगेश कत्याल:- जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देर रात हरियाणा के एक छात्र की 9वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह सुसाइड है या एक्सीडेंट, इसकी पुलिस की जांच जारी है। मृतक युवक की पहचान हरियाणा के रहने वाले मयंक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, क्राइम सीन के कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें मयंक की लाश यूनिवर्सिटी कैंपस में पड़ी हुई नजर आ रही है। घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की है। मयंक 9वीं मंजिल पर रहता था। देर रात जब वह नीचे गिरा तो जोरदार धमाका सा हुआ। जिसके बाद एकाएक कर भारी मात्रा में स्टूडेंट्स मौके पर इकट्ठा होने लगे।
जिसके बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई और मयंक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल से मामले की जानकारी सतनामपुर थाने की पुलिस को दी। थाना सतनामपुरा के एसएचओ गौरव धीर ने बताया कि, सुसाइड सहित विभिन्न एंगलों पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल हरियाणा के रहने वाले मयंक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया है। फगवाड़ा कपूरथला पुलिस द्वारा मामले की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है। वहीं, उनके बयानों के आधार पर पुलिस जल्द मामले में कार्रवाई करेगी।














